Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Sep 2021 4:59 pm IST


सड़क के लिए ग्रामीण 25 को करेंगे चक्काजाम


विकासखंड मोरी में जखोल-लिवाड़ी मोटर मार्ग निर्माण कार्य पूरा न होने पर ग्रामीण 25 सितंबर को मोरी में चक्काजाम करेंगे। साथ ही कार्यदायी संस्था कार्यालय में तालाबंदी भी करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि सात साल बाद भी मोटर मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। लिवाड़ी, फिताड़ी, रेकचा, कासला व हरिपुर गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए जखोल-लिवाड़ी मार्ग मंजूर हुआ था। वर्ष 2013 में पीएमजीएसवाई ने 20 किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन अभी तक कार्य पूरा नही हुआ है। लिवाड़ी गांव के ग्रामीण कल्याण सिंह, जयमोहन, सुरेंद्र, गंगा सिंह, वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पीएमजीएसवाई ने प्रथम फेज में 16 किमी कासला तक ही कटिंग का कार्य किया है। चार किमी आगे लिवाड़ी गांव को छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 25 सितंबर को मोरी में चक्का जाम करने साथ ही कार्यदायी संस्था के कार्यालय में तालाबंदी भी की जाएगी।