Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 2:00 am IST


दुल्हन कर रही थी बारात का इंतजार, ऐन वक्त पर दूल्हे के पिता ने किया ये डिमांड


आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबो गरीब खबरे आती रहती हैं, जो सोचने को मजबूर कर देता है। इस बीच एक खबर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, यूपी के देवबंद में एक दुल्हन हाथों में मेहंदी और श्रृंगार कर अपनी बारात आने का इंतजार कर रही थी।

वहीं दुल्हन के पिता ने सभी बारातियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां भी कर ली थीं। घर में खुशियों का माहौल था, रिश्तेदारों का आना शुरू हो चुका था। तभी दूल्हे के पिता ने बारात का फोन आया।

दरअसल, दुल्हन के पिता ने खराब मौसम को देखते हुए दूल्हे के पिता को बारात जल्दी लाने के लिए फोन किया। जिसपर दूल्हे के पिता ने कहा कि उनका बेटा घर से भाग गया है। और जब तक दहेज में 10 लाख रुपये और स्विफ्ट कार नहीं दोगे तब तक शादी नहीं होगी।

यह मामला अब थाना पहुंच चुका है।  इस मामले पर सीओ ने बताया कि " इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अब सभी तथ्यों के आधार पर सुनिश्चित धाराओं पर कार्रवाई होगी।'