हरिद्वार। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रवि बहादुर के नेतृत्व में पतंजलि योगपीठ के बाहर बाबा रामदेव के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओ ने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ भी उनकी तीखी झड़पें हुई ।इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि पूरे देश में चिकित्सक कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते हुए मरीजों की सेवा कर रहे हैं। डाक्टरों को बदनाम कर उनका मनोबल तोड़ने का काम कर रहे बाबा रामदेव के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि पंतजलि के प्रोडक्ट नही बिकने से बौखलाए बाबा रामदेव एलोपैथी को बदनाम कर रहे हैं। युवा कांग्रेस आयुर्वेद के खिलाफ नहीं है। लेकिन कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए घर परिवार से दूर रहकर दिन रात मेहनत कर रहे डाॅक्टरों को मनोबल तोड़ने के लिए बाबा रामदेव द्वारा की जा रही बयानबाजी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाबा रामदेव जब तक देश से माफी नहीं मांगेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चैधरी और वरुण बालियान ने कहा कि बाबा रामदेव सरकार और पुलिस को भी चुनौती दे रहे हैं। इसके पीछे बीजेपी सरकार का पूरा समर्थन है। बिना सरकार के समर्थन रामदेव कुछ नही कर सकते। पीसीसी सदस्य अनिल भास्कर और प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि कोविड मरीजों की जान बचाते हुए हजारों डाक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन बाबा रामदेव अनावश्यक बयानबाजी कर चिकित्सकों का हौसला तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बाबा रामदेव तत्काल माफी मांगे। बाबा रामदेव के माफी मांगने तक युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा। सरकार को रामदेव के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करना चाहिए। इस अवसर पर सचिन चैधरी, नितिन तेश्वर, आकाश भाटी, अजय कुमार, मुकुल चैहान, अशोक अदालती, जॉनी राजौर, कैश खुराना, राव दिलावर, शुभम जोशी, अमनप्रीत सिंह, लक्की महाजन, तुषार कपिल, महबूब आलम, ऐजाज अली, अब्दुस समद,नासिर गौड़, डा.मेहरबान, यूनुस, कार्तिक शर्मा, अमनप्रीत, फरीद मलिक, निखिल सौदाई, विनीश डबराल, महारूफ, रितेश सिंह बलिया, मिथुन ठाकुर, आयुष ठाकुर, मोनू उपाध्याय, ओमवीर पहलवान, संदीप गौड़ आदि शामिल रहे।