Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 8:55 am IST


देहरादून : श्रद्धापूर्वक मनाई आषाढ़ महीने की संग्रांद


पाराचिनार बिरादरी ने असाढ़ संक्रांति श्रद्धापूर्वक मनाई। बिरादरी ने इस अवसर पर विशेष कथा-कीर्तन कर कोरोना के खात्मे की प्रार्थना भी की। गुरुद्वारा गुरु नानक अमृत दरबार, मच्छी बाजार, अंसारी मार्ग में हेड ग्रंथी भाई गुरविंदर सिंह एवं संगत ने मिल कर सुखमनी साहिब का पाठ किया। हजुरी रागी भाई कुलदीप सिंह ने शबद असाढ़ तपंदा तिस लगे हरि नाह न जिना पास..का गायन कर संगत को निहाल किया। हेड ग्रंथी भाई गुरविंदर सिंह ने महीने की कथा करते हुए कहा कि असाढ़ का महीना उन मनुष्यों के लिए बहुत कष्टदायक हो जाता है, जिनके हृदय में प्रभु का नाम नहीं होता है। बिरादरी के संरक्षक पंडित अनूप चंदन ने कहा कि बिरादरी प्रति वर्ष यह कार्यक्रम श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक मनाती है।