Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Nov 2022 5:46 pm IST


पंचायतघरों के आड़े आ रही जमीन की कमी


चंपावत। भवनहीन ग्राम पंचायतों में पंचायत घर बनाने के लिए जमीन नहीं मिल रही है। पंचायत घरों के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान पर निशुल्क जमीन न मिलने से मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी नहीं हो सकी है।जिले की 313 ग्राम पंचायतों में से 11 के पास अपने कार्यालय भवन नहीं हैं और 20 कार्यालय जर्जर भवनों में चल रहे हैं। इसके मद्देनजर इस साल 31 अगस्त को टनकपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत घर विहीन पंचायतों के लिए भवन बनाने की घोषणा की थी लेकिन जमीन न मिलने के कारण ये घोषणा अधूरी है। मोहनपुर और टनकपुर ग्राम पंचायत में तो कहीं भी निशुल्क जमीन उपलब्ध नहीं है जबकि अन्य पंचायतों में उपयुक्त जगह पर जमीन नहीं मिल पा रही है।फिलहाल इन भवनविहीन पंचायतों का कार्यालय दूसरे स्थान से चल रहा है जिससे कामकाज में असुविधा हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर कार्यों की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों की है। योजनाओं के लाभ से लेकर रोजमर्रा का कामकाज तक उन पर निर्भर है।