Read in App


• Thu, 21 Sep 2023 4:02 pm IST


बागेश्वर में लगातार बढ रहे डेंगू के मामले, प्रशसान सतर्क


बागेश्वर। जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। जल्द ही जिले में डेंगू की पुष्टि करने वाले एलाइजा टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। कपकोट में डेंगू का मामला सामने आने के बाद विभाग ने सीएचसी कांडा और कपकोट में दो-दो बेड डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित कर दिए हैं।जिले में पहली बार डेंगू बुखार व्यापक स्तर पर फैल रहा है। इससे पूर्व डेंगू के मामले सामने नहीं आते थे। कोई मामला आया भी तो वह बाहर से संक्रमित होकर आने वाले लोगों में होता था। हालांकि इस बार स्थानीय लोगों में भी डेंगू की पुष्टि हो रही हैं। जिले में अब तक मरीज की जांच में डेंगू के लक्षण दिखने पर उसकी पुष्टि के लिए सैंपल हल्द्वानी भेजा जाता है। अब स्वास्थ्य विभाग जिले में ही एलाइजा टेस्ट कराने की तैयारी कर रहा है। सबकुछ सही रहा तो आने वाले दो-तीन दिन में जिला अस्पताल में सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।