Read in App


• Thu, 18 Mar 2021 9:23 am IST


मुस्लिम समाज के लोगों ने फूंका वसीम रिजवी का पुतला


हरिद्वार। पवित्र ग्रंथ कुरान की आयतें हटाने के बारे में विवादित बयान देने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ शिया सुन्नी समुदाय के लोगों ने ज्वालापुर के अहबाब नगर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका और सरकार से भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। 

इस दौरान हैदर नकवी ने कहा कि कुरान पाक की आयतों पर बेबुनियाद मनगढ़ंत टिप्पणी करना किसी भी रूप से सहन नहीं किया जाएगा। 

 हैदर नकवी ने कहा कि देश में अमनोचैन व मेल मिलाप से शिया सुन्नी समुदाय के लोग रहते चले आ रहे हैं। आपसी भाईचारा व एकता को बिगाड़ने की नीयत से वसीम रिजवी ने इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी व कलाम पाक की आयतों को हटाने की मांग सरासर गलत है। धार्मिक ग्रंथों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वसीम रिजवी की जांच की जाए कि किन लोगों की शह पर इस तरह की मांग की गयी। वसीम रिजवी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। राजा अली ने कहा कि देश को शिया सुन्नी समुदाय वसीम रिजवी द्वारा की गयी मांग से कोई इत्तेफाक नहीं रखता है। ऐसे लोग अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। सरकार को वसीम रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे किसी भी धर्म की भावनाएं आहत ना हो सकें। कलाम पाक की आयतें हटाने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। कुरान या अन्य किसी भी धार्मिक ग्रंथों से छेड़छाड़ सहन नहीं की जाएगी। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में फिरोज जैदी, एहतेशाम, जहांगीर खान, दानिश, आमिर खान, साबिर, कासिफ, डा.मोनिश, शादाब अंसारी, कादिर अंसारी, खुशनवाज, नसीम, इंतजार, अखलाक, खालिद, सोहेल, सालिम, हुसैन हैदर आदि शामिल रहे।