Read in App


• Sat, 15 May 2021 4:23 pm IST


वैक्सीनेशन में अभाविप कार्यकर्ता कर रहे मदद


बागेश्वर-जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। जिले में बने विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं । वैक्सीनेशन सेंटर ब्लॉक सभागार, बिलौना बस स्टैंड,ऑडिटोरियम एवं गरुड़ में बने सेंटरों में कार्यकर्ता जा रहे हैं। कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन, सेनिटाइजेशन, डाटा एंट्री, एवं सोशल डिस्टेनसिंग बनाने में मदद कर रहे हैं। परिषद के जिला सह-संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि पूर्व में प्रशासन को मदद के लिए आश्वस्त किया था। जिस क्रम में कार्यकर्ता लगातार सेवा कार्यो में जुटे हैं। विषम परिस्थितियों में रक्त, प्लाजमा की व्यवस्था की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिसके माध्यम से हर समस्या का समाधान किया जा रहा है। इस कार्य में जिला संगठन मंत्री शिवम पांडे, राजेंद्र दानू, भूपेंद्र दानू, ललित थापा,पंकज दुबे, आकाश कुमार, कविता, उमा मौजूद हैं।