Read in App


• Fri, 30 Apr 2021 7:17 am IST


पिथौरागढ़ में कोरोना महामारी की रोकथाम को प्रशासन उठाए सख्त कदम


पिथौरागढ़। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए व्यापारियों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दो बजे बाजार बंद करने के बाद भी संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसे में कोरोना रोकथाम को जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। बृहस्पतिवार को सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश जोशी के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीएम आनंद स्वरूप से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि दो बजे बाजार बंद होने के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ ही दिनों में छह लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ऐसे ही चलता रहा तो स्थिति बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। ऐसे में दो बजे बाजार बंद का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।