Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Oct 2021 5:30 pm IST


मांग पूरी ना होने पर लेबर यूनियन ने दी धमकी,


लकसर: लकसर में आंदोलित श्रमिको का पारा अब लागातर बढ़ता जा रहा है-- जेके टायर ओर लकसर शुगर मिल की लेबर यूनियन ने धमकी दी है कि यदि दो दिन के भीतर श्रमिको के मसले को हल नही कराया गया तो आगामी 10 सितम्बर को सुल्तानपुर में होने वाली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह की धामी रैली में हजारो श्रमिक हँगामा करेंगे और रैली को आयोजित भी नही होने देंगे-
आपको बता दे कि लकसर की जेके टायर फैक्टरी के हजारो श्रमिको द्वारा अपने वेतन व्रद्धि  त्रिवर्षीय समझौते को लेकर पिछले कई दिनों से फैक्टरी के गेट के सामने धरना देकर आंदोलन किया जा रहा हैं--अब आंदोलनकारी श्रमिको ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है--लकसर शुगर मिल की दो मजदूर यूनियनों ने भी आज आंदोलित श्रमिको को समर्थन दे दिया-युनियनों ने आरोप लगाया कि फैक्टरी प्रबंधन को शासन प्रशासन की भी शह मिली हुई है इसलिए वह टस से मस नही हो रहा---इसके साथ ही यूनियनों के पदाधिकारियों ने धमकी की यदि दो दिन के भीतर उनके मांगो के अनुरूप इस मसले का समाधान नही निकाला गया तो वे हजरो की तादाद में इकट्ठा होकर 10 सितम्बर में होने वाले मुख्यमंत्री धामी के कार्यक्रम भारी हँगामा करेंगे--यहाँ तक कह गया कि वे कार्यक्रम को हो नही होने देंगे।