Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Nov 2021 8:00 am IST


39 लोगों को किया गया 123.965 लाख का ऋण स्वीकृत


बागेश्वर: जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार लिया। योजना के तहत जनपद के 50 लोगों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया, जिसमें से 39 लोगों को विभिन्न व्यवसायों के लिए 123.965 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। बकरी पालन, मत्स्य पालन, पोल्ट्री फार्म को लोग रोजगार का साधन बना रहे हैं।  जिलाधिकारी ने साक्षात्कार में शामिल हुए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे जिस रोजगार के लिए आवेदन कर ऋण ले रहे हैं उसी रोजगार को शुरू करते हुए धनराशि का व्यय करें।