Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 10:19 am IST


विकास कार्य तय समय पर पूरे करने के निर्देश, विभागीय मंत्री ने अधिकारियों के कसे पेंच


शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही तय समय से पीछे चल रहे कार्यों पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उत्तराखंड शहरी विकास क्षेत्र में एजेंसी कई विकास कार्य करवा रही है. इन विकास कार्यों में 106 करोड़ की लागत से बंजारावाला फेज-1 और 122 करोड़ की लागत से फेज-2 और 150 करोड़ की लागत से फेज-3 के कार्य शुरू किए जा चुके हैं.बैठक में अधिकारियों ने विभागीय मंत्री को जानकारी दी है कि ये कार्य जून 2025 तक पूरे कर लिए जाएंगे. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत बंजारावाला में पेयजल आपूर्ति और सीवरेज के भी कार्य शामिल हैं और कार्य की प्रगति अभी तक संतोषजनक है. इसके अलावा ऋषिकेश और हल्द्वानी में भी कई प्रस्ताव जारी किये गए हैं. जिसमें पार्किंग, वाटर सप्लाई, सिवरेज और घाट का निर्माण कार्य शामिल है. वहीं अगले प्रस्तावों के लिए प्रदेश के 10 नए स्थानों को भी शहरी विकास द्वारा चयनित किया गया है. जिसकी डीपीआर तैयार हो रही है. इसके अलावा एजेंसी के प्रदेश के अन्य लोकेशन पर भी प्रोजेक्ट गतिमान है.