Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Dec 2021 12:49 pm IST


तो क्या सीटिंग BJP विधायकों का कटेगा टिकट?


भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले बूथ प्रबंधन पर पूरी ताकत झोंकने का निर्णय लिया है। इसके तहत अगले 15 दिनों के भीतर बूथ प्रबंधन का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों, विस्तारकों, जिला प्रवासी और सहायक प्रवासियों की बैठक में अगले 15 दिनों में बूथों का मैनेजमेंट का लक्ष्य दिया गया है

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि किसी भी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बूथ को जीतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बूथों को जीतने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बूथ मैनेजमेंट के जरिए पार्टी राज्य में पहले भी बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है। ऐसे में इस बार भी बूथों का प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में बूथ इकाई से लेकर पन्ना प्रमुख तक जन संपर्क और लोगों के साथ समन्वय बनाने का काम करेंगे।