ऋषिकेश: स्वामी दयानंद आश्रम के संस्थापक और प्रख्यात संत ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती की स्मृति में पुलिस ट्रेनिग कालेज (पीटीसी) नरेंद्र नगर के लिए आश्रम परिवार ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार को हाईटेक एंबुलेंस भेंट की।
शीशम झाड़ी स्थित स्वामी दयानंद आश्रम परिसर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में अंतिम दीक्षित सन्यासी स्वामी दिव्या नंद सरस्वती ने एंबुलेंस की चाबी पुलिस महानिदेशक को सौंपी। आश्रम के प्रबंधक गुणानंद रयाल ने बताया कि एंबुलेंस आइसीयू सुविधा युक्त है, इसकी लागत करीब 45 लाख रुपये है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा के जरिये मिसाल कायम की है। निश्चित रूप से यह हाईटेक एंबुलेंस दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र में बड़ी मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रेनिग कालेज नरेंद्र नगर की ओर से इस एंबुलेंस का संचालन किया जाएगा।