Read in App


• Wed, 12 May 2021 6:45 pm IST


कोविड क‌र्फ्यू के उल्लंघन पर चार गिरफ्तार, दो पर जुर्माना


पिथौरागढ़: मंगलवार से शुरू हुए कोविड क‌र्फ्यू का पुलिस और प्रशासन ने सख्ती से पालन कराया। 10 बजते ही बाजार बंद हो गया। एसडीएम सदर और कोतवाल ने नगर क्षेत्र में मोर्चा संभाला। कोविड क‌र्फ्यू में मंगलवार को सिर्फ सब्जी की दुकानें खोले जाने की छूट दी गई थी। दुकानें सात बजे से पूर्व ही खुल गई थी। समय की कमी को देखते हुए सात बजे से ही दुकानों में लोग पहुंचना शुरू हो गए थे। दस बजे तक लोगों ने अपनी खरीदारी पूरी कर ली। क‌र्फ्यू का पालन कराने के लिए कोतवाल रमेश तनवार साढ़े नौ बजे से नगर में मुनादी कराने लगे। इसका असर यह हुआ कि दुकानदारों ने निर्धारित समय पर अपनी दुकानें बंद कर ली। गांधी चौक क्षेत्र में सड़क पर सब्जी फैलाकर बेचने वाले छोटे दुकानदारों को माल समेटने में दिक्कत आई। पहला दिन होने के चलते उन्हें थोड़ी ढील दी गई। बुधवार से इन दुकानदारों को भी निर्धारित समय तक अपना माल समेटना होगा।