Read in App


• Tue, 18 May 2021 1:06 pm IST


‘दादी की सीख’ से आएगी जागरूकता


पौड़ी-गढ़वाल विवि के मनोविज्ञान विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक विशेष वर्चुअल एक्ट ‘दादी की सीख’ तैयार किया गया है। जोकि क्षेत्रीय भाषा में सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है। मनोविज्ञान विभाग की प्रो. मंजू पांडे ने बताया कि उनके द्वारा यह नवोचार कार्य पिछले साल किया गया था। जब सारी मानव जाति कोविड-19 वैश्विक महामारी से ग्रसित थी। उस समय कोई भी मेडिकल उपचार, वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में सिर्फ संक्रमण श्रृंखला तोड़कर ही इस वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाना ही एक मात्र उपाय था। इस मंत्र को सरल और क्षेत्रीय भाषा में जन जन तक पहुंचाने के लिए वर्चुअल मोनो एक्ट ‘दादी की सीख’ सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से लोगों तक पहुंचाया गया है। एक्ट शिक्षाप्रद होने के साथ ही मनोरंजक रूप से प्रस्तुत किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार कर सकें। एक्ट की मुख्य पात्र दादी और नानी को बनाया गया है ताकि लोग उनकी सीख का अनुश्रण कर सकें।