Read in App

Surinder Singh
• Sat, 8 May 2021 4:41 pm IST


अपने अपने क्षेत्र में विधायक चलायें जागरूकता अभियान : विधानसभा अध्यक्ष


कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधित प्रयासों के लिए राज्य के सभी 70 विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का आह्वान किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में सभी विधायकों को पत्र लिखकर जनता के साथ मिलकर इस चुनौती का सामना करने की बात कही है।

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को पत्र लिखकर राज्य में कोरोना के विकराल रूप पर चिंता जताई है। अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए हमें आमजन के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है, वर्तमान परिस्थिति में हमें इस महामारी की चैन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा जारी मानक दिशा निर्देशों का पालन और कड़ाई से करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जनता के प्रतिनिधि होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने क्षेत्र की समस्त जनता को सुरक्षित रखें एवं  उनके साथ खड़े रहे।