Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Apr 2022 5:19 pm IST


तहसील दिवस पर 29 शिकायतें दर्ज


उत्तरकाशी: मंगलवार को तहसील दिवस पर सिंचाई, राशन कार्ड आनलाईन पंजीकरण, सड़क निर्माण समेत वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन न मिलने की कुल 29 शिकायतें दर्ज की गई। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सिंचाई नहरों के मरम्मत और राशन कार्ड आनलाइन से जुड़ी शिकायतों को लेकर विधायक दुर्गेश्वर लाल अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। सूखे के चलते बर्बाद हो रही गेंहू, टमाटर, लाल धान की पौध को लेकर काश्तकारों ने क्षेत्र की तमाम सिंचाई नहरों की बदहाली की शिकायत की। क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सिंचाई विभाग सहायक अभियंता को एक सप्ताह में नहरों की मरम्मत व सफाई करने निर्देश दिए। दूरदराज क्षेत्रों में राशन कार्ड की आनलाइन पंजीकरण न होने की शिकायत आई। वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन की शिकायत को लेकर भी विधायक ने जल्द निस्तारण का भरोसा दिया।