Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Jun 2023 10:38 am IST


अल्मोड़ा में जंगली सूअर ने गुलदार को उतारा मौत के घाट


अल्मोड़ा: उत्तराखंड में वन्यजीव और मानव के बीच संघर्ष की खबरें अक्सर आती रहती हैं. संघर्षों में कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है. लोगों की मौत ज्यादातर गुलदार से संघर्ष के कारण होती है. लेकिन अल्मोड़ा के द्वाराहाट विकासखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां संघर्ष के बीच गुलदार की मौत हो गई. खास बात है कि इस संघर्ष में मानव नहीं, बल्कि अन्य वन्यजीव है. हालांकि, वह वन्यजीव भी गुलदार से कमजोर ही माना जाता है.अल्मोड़ा के द्वाराहाट विकासखंड के असगोली गांव में एक नर गुलदार का शव पड़ा मिला है. माना जा रहा है कि जंगली सुअर से संघर्ष के दौरान गुलदार मारा गया है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और चौखुटिया पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग के मुताबिक, संघर्ष में सुअर ने गुलदार के पेट पर हमला किया है. गुलदार के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुअर ने अपने नुकीले दांतों से गुलदार का पेट फाड़ दिया है.गुलदार का शव सड़क से मात्र 10 मीटर की दूरी पर असगोली गांव की सीमा की पगडंडी पर पड़ा मिला. इस दौरान गुलदार को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. वन क्षेत्राधिकारी मदन लाल का कहना है कि दो पशु चिकित्सकों का पैनल गुलदार का पोस्टमॉर्टम करेगा. नर गुलदार की उम्र करीब 2 वर्ष है. प्रतीत हो रहा है सियार ने भी गुलदार पर हमला किया है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण पता लग सकेगा.