प्राथमिक, जूनियर और राजकीय शिक्षक संघ की ओर से मिनी स्टेडियम विनायक धार से बस स्टैंड तक रैली निकाली गई। सभा में संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि बीआरसी भवन शिक्षकों के लिए बहुत जरूरी है। समय-समय पर यहां शैक्षिक गतिविधियां होती हैं। पास में मिनी स्टेडियम होने से खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां भी होती हैं। इस दौरान जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कल्याण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला कोषाध्यक्ष महिपाल चौहान, प्रा शिक्षक संगठन के जिला उपाध्यक्ष डा. बृजेश कठैत, उपेंद्र सती, प्रकाश कंडारी, मनवर रावत, राकेश भट्ट, सुमन नेगी, उर्मिला रावत, देवेश्वरी गौड़, सरला किमोठी, शांति प्रसाद थपलियाल आदि उपस्थित रहे।