इराक में अमेरिकी सेना के एयर बेस पर रॉकेट से हमला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरबेस पर 5 रॉकेट दागे गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पांच रॉकेटों ने बुधवार को पश्चिमी इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन सैनिको द्वारा इस्तेमाल किए गए हवाई अड्डे को निशाना बनाया. हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. रॉकेट पश्चिमी इराक में अल-अनबर प्रांत के रेगिस्तान में ऐन अल-असद हवाई अड्डे के पास गिरा. मीडिया रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि पांच रॉकेट से हमले किए गए जिसका निकटतम प्रभाव दो किलोमीटर दूर था. इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई हताहत हुआ है.