भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी कमी आई है।
आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,574 नए मामले सामने आए हैं।
बात करें सक्रिय मामलों की तो ये आंकड़ा 18,802 पर पहुंच गया है। वहीं केरल में 3,402 मामले सक्रिय हैं। असम में पिछले 24 घंटों में 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 2,621 पर पहुंच गई है।