Read in App


• Tue, 16 Mar 2021 8:11 am IST


Aamir Khan ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को कहा अलविदा


बॉलीवुड में अपने समर्पण और काम के प्रति लगन के चलते मिस्टर परफेक्शनिस्ट के ख़िताब से नवाज़े जा चुके आमिर ख़ान ने अब सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है और आमिर ने यह चौंकाने वाली घोषणा सोमवार को की और अपने फैंस और फॉलोअर्स को हैरान कर दिया। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आमिर ने अपनी आख़िरी पोस्ट में इसके पीछे कोई वजह तो नहीं बतायी, मगर इतना कहा कि वो अपनी कंपनी के ट्विटर हैंडल के ज़रिए संपर्क में रहेंगे।


14 मार्च को आमिर ख़ान ने अपना 56वां जन्मदिन मनाया। 15 मार्च को आमिर ने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं देने वाले काई लोगों को जवाब दिया। इनमें सचिन तेंदुलकर, एली एव्राम, गीतो फोगाट, गुलशन ग्रोवर, दलेर मेहंदी, सोनाली कुलकर्णी, युवराज सिंह, दिव्या दत्ता समेत कई सेलेब्रिटीज़ शामिल थे।


इसके बाद आमिर ने सोशल मीडिया से विदाई लेने का एलान किया। आमिर ने एक नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा गया है- दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर इतना प्यार और अपनापन दिखाने के लिए बहुत शुक्रिया। मेरा दिल भर आया है। दूसरी ख़बरों की बात करें तो यह सोशल मीडिया में मेरी आख़िरी पोस्ट है।