Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Nov 2022 1:00 pm IST

राजनीति

क्या तेलंगाना भाजपा महासचिव ने की थी 100 करोड़ की पेशकश, एसआईटी पूछताछ में सच आएगा बाहर...


तेलंगाना में टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की जांच कर रही तेलंगाना पुलिस ने भाजपा के शीर्ष नेता और पार्टी महासचिव बीएल संतोष को समन भेजा है। 

वहीं पूछताछ के लिए एसआईटी ने उन्हें 21 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है। पेश न होने पर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। समन जारी होने के बाद भाजपा नेता बीएल संतोष भी अंतरिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी में हैं।
बता दें कि, इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

दरअसल, टीआरएस के विधायकों में से एक पी. रोहित रेड्डी की शिकायत के आधार पर 26 अक्टूबर को शिकायत दर्ज की गयी थी। प्राथमिकी में रोहित रेड्डी पर आरोप लगाया गया था कि, आरोपी ने उन्हें 100 करोड़ रुपये की पेशकश की। शर्त ये थी कि उन्हें टीआरएस छोड़कर भाजपा में शामिल होना पड़ेगा।