Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Sep 2021 8:03 pm IST

जन-समस्या

कनखुल-सिलंगी-सोनला मोटर मार्ग बन सकता है वैकल्पिक मार्ग


गोपेश्वर: कर्णप्रयाग विकासखंड के दर्जनों गांवों को यातायात सुविधा से जोड़ने वाली कर्णप्रयाग-कनखुल-सिलंगी-सोनला सड़क बदरीनाथ हाईवे बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग साबित हो रही है। हालांकि अधिकतर स्थानों पर सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। स्थानीय निवासियों ने तत्काल सड़क के सुधारीकरण की मांग की है। कर्णप्रयाग विकासखंड के कनखुल मल्ला, कनखुल तल्ला, नाकोट, मैखुरा, डोंठला, कांचुला, सिलंगी, सैंज, घरकूड़ी, भेंडी, सुनाली, कंडारा, कोठली, नौली, हड़कोटी समेत कई अन्य गांवों को यातायात सुविधा का लाभ मिलता है। वर्तमान में यह सड़क पीएमजेएसवाई कर्णप्रयाग के पास है। बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के निकट बाबा आश्रम में इन दिनों बार-बार पहाड़ी गिरकर सड़क पर आ रही है। इससे यहां घंटों यातायात बाधित रह रहा। बीते दिन बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा भी चालू हो गई है, लेकिन हाईवे बंद होने पर यात्री यहीं फंस जा रहे हैं। हालांकि कनखुल-सोनला मोटर मार्ग यात्रियों की आवाजाही का साधन बन रहा है। बीती रात बाबा आश्रम के पास सड़क बंद होने के बाद 50 से अधिक वाहनों ने इसी सड़क से आवाजाही की। हालांकि सड़क की स्थिति दयनीय बनी है। स्थानीय निवासी तेजवीर सिंह कंडेरी का कहना है कि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्व. अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने अपने कार्यकाल के दौरान इस सड़क का निर्माण करवाया था। तब दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ मिला था। लेकिन, वर्तमान में सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है। कहा कि यदि सड़क का चौड़ीकरण व सुधारीकरण किया जाए तो यात्राकाल के दौरान हाईवे बंद होने की स्थिति में इस सड़क से यात्रा चालू रखी जा सकती है।