Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 12:00 pm IST


कपूरी में आवासीय मकान गिरा, मलबे से पनचक्की ध्वस्त


बागेश्वर/कांडा। बारिश एक बार जिले में तबाही मचाने लगी है। शनिवार सुबह हुई तेज बारिश से कांडा के कपूरी में एक मकान ध्वस्त हो गया। सनगाड़-बास्ती मोटर मार्ग के मलबे से करीब एक हेक्टेयर जमीन बह गई। एक घराट (पनचक्की) भी क्षतिग्रस्त हो गया। कपकोट के भनार में सड़क पर नाला आने से घायल को लेने को गई 108 एंबुलेंस रातभर फंसी रही। शनिवार सुबह बारिश के दौरान कपूरी निवासी शिव राम पुत्र देव राम का मकान ध्वस्त हो गया। शिव राम के परिवार के पांच सदस्यों ने अन्यत्र शरण ले रखी है। दुगनाकुरी तहसील के बास्ती में शुक्रवार रात को अतिवृष्टि से पांच परिवारों की एक हेक्टेयर जमीन क्षतिग्रस्त हो गई। सनगाड़-बास्ती मोटरमार्ग पर कई जगह मलबा आ गया है।