Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Nov 2022 4:28 pm IST


लैंसडौंन ऑडियो लीक मामले में पटवारी निलंबित, कानूनगो का तबादला


पौड़ी :  लैंसडौंन तहसील के ऑडियो लीक मामले में आखिरकार गाज गिर ही गई। लैंसडौंन के एसडीएम की रिपोर्ट के बाद डीएम ने संबंधित पटवारी को निलंबित कर दिया जबकि कानूनगो का लैंसडौंन से हटाते हुए धुमाकोट तहसील भेज दिया गया है। निलंबित पटवारी को तहसील मुख्यालय लैंसडौंन से अटैच करने के आदेश दिए गए है। साथ ही पूरे मामले की जांच अब पौड़ी के एसडीएम को सौंपी गई है। बीते दिनों लैंसडौंन तहसील का एक आडियो क्लिप वायरल हो गया था। जिसमें तीन हजार के लेन देन की बात सामने आई थी। आडियो के लीक होते ही डीएम ने तभी मामले की जांच एसडीएम लैंसडौंन को देते हुए रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले में एसडीएम लैंसडौंन ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। हालांकि रिपोर्ट में किसी तरह के लेन-देन की पुष्टि नहीं की गई है। इस ऑडियो में दो पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर भी अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। इसे कर्मचारी आचरण नियमावली के अनुकुल नहीं माना गया।