Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Dec 2021 10:18 am IST


देश के लिए शहीद सैनिकों के नाम पर रखे गए हैं 20 सरकारी विद्यालयों के नाम


उत्तराखंड में सरकार ने 20 राजकीय विद्यालयों का नामकरण देश पर प्राण न्योछावर करने वाले शहीद सैनिकों के नाम पर किया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने राजकीय विद्यालयों का नामकरण शहीद सैनिकों के नाम पर करने के निर्देश दिए थे। शासन ने इस पर अमल करते हुए आदेश जारी किया है।

राजकीय इंटर कालेज शीतलाखेत, अल्मोड़ा को शहीद मोहन सिंह जीना, जीआइसी सिमलखा, नैनीताल को शहीद चंदन सिंह भंडारी, जीआइसी बग्वाली पोखरी, अल्मोड़ा को शहीद सिपाही कुंदन सिंह, जीआइसी चमतोला, अल्मोड़ा को शहीद हवलदार माधो सिंह के नाम पर रखा गया है। इसीतरह राजकीय हाईस्कूल वि बाड़व, रुद्रप्रयाग को शहरी हवलदार फते सिंह नेगी, जीआइसी दिचली, उत्तरकाशी को पुलवामा शहीद मोहनलाल रतूड़ी व जीआइसी बड़ेथी धरासू, उत्तरकाशी को शहीद हवलदार मोहन लाल के नाम से जाना जाएगा।