Read in App


• Thu, 2 May 2024 4:29 pm IST


पेट्रोल डालकर जलाई गई यूकेडी नेता की कार, CCTV में कैद हुई वारदात


 उत्तरी हरिद्वार में घर के बाहर खड़ी कार पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा देने का मामला सामने आया है. कार को आग के हवाले करने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार स्वामी ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करने में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार हरिद्वार के यूकेडी एवं व्यापारी नेता सुमित अरोड़ा की घर के सामने खड़ी उनकी कार में एक युवक ने आग लगा दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सुमित अरोड़ा ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर खड़खड़ी निवासी युवक को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है.