Read in App


• Wed, 21 Apr 2021 10:17 am IST


धन सिंह रथी देवता के दर्शनों को उमड़ी भीड़


टिहरी-थौलधार ब्लॉक किल्याखाल-अलेरू में धन सिंह रथी देवता का मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले में दूर-दराज के कई गांवों से आए लोगों ने दर्शन कर मन्नत मांगी। मंगलवार को किल्याखाल में ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर रथी देवता को झंडी और श्रीफल चढ़ाकर क्षेत्र की खुशी की कामना की। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
प्रतिवर्ष सात गते बैशाख को धन सिंह रथी देवता का मेले का आयोजन किया जाता है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने शारीरक दूरी, थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर  श्रद्धालुओं ने मंदिर में देवता को झंडी चढ़ाकर सुख-समृद्धि की मन्नत मांगी।