Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 11:00 pm IST

नेशनल

बस दस सेंकेंड...और ज़मींदोज़ हो जाएगा सुपरटेक का ट्विन टावर, जानिए क्या है वजह...?


सेक्टर-93ए में सुपरटेक के ट्विन टावर 21 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे आठ से दस सेकेंड में ज़मीदोज़ कर दिया जाएगा। इसके लिए 3500 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं ट्विन टावर के अंतिम ब्लास्ट के लिए एडिफिस इंजीनियरिंग ने कार्ययोजना पेश कर दी है। 

बैठक में प्राधिकरण, प्रदूषण विभाग, दक्षिण अफ्रीका की कंपनी जेट डिमोलिशन, एडिफिस इंजीनियरिंग, बिल्डर, आरडब्ल्यूए के अलावा अन्य एजेंसियों के पदाधिकारी शामिल हुए। जेट डिमोलिशन के केविन स्मिथ और मार्टिनेस समेत एडिफिस के अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि अंतिम ब्लास्ट के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 99.96 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

11 प्राइमरी और सात सेकेंडरी तल पर पिलर में छेद किए जा चुके हैं। सभी पिलर पर जिओ फाइबर टेक्सटाइल लपेट दिया गया है। केवल 9 पिलरों में यह काम बचा है। विस्फोट के बाद बचे हुए मलबे के निस्तारण के लिए 31 जुलाई तक एडिफिस इंजीनियरिंग अंतिम कार्ययोजना बताएगी। विस्फोट के बाद उड़ने वाली धूल से लॉन और आसपास के छोटे पौधों को बचाने के लिए प्लास्टिक शीट से ढहा जाएगा। हालांकि, इसकी अंतिम कार्ययोजना 31 जुलाई तक देनी होगी।