Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 6:13 pm IST


प्लांट टिशू कल्चर लैब में तैयार हो रही सेब व कीवी की पौध


उत्तरकाशी-सीमांत जनपद के काश्तकारों के लिए अच्छी खबर है। जिला मुख्यालय से लगे नेताला गांव में प्लांट टिशू कल्चर लैब का विधिवत संचालन शुरू हो गया है, जिसमें सेब और कीवी की विभिन्न उन्नत किस्में तैयार कर किसानों को बांटी जाएगी। डीएम मयूर दीक्षित ने जिले में प्लांट टिशू कल्चर लैब के माध्यम से कृषि व बागवानी को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। फरवरी में डीएम ने स्वयं नेताला में निर्माणाधीन प्लांट टिशू कल्चर लैब का स्थलीय निरीक्षण कर अवशेष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि प्लांट टिशू कल्चर लैब में सेब व कीवी की पौध तैयार होने से निश्चित रूप से काश्तकारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लैब की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिससे अधिक से अधिक काश्तकारों को लाभान्वित किया जा सके। मुख्य उद्यान अधिकारी डा. रजनीश सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में लैब में सेब की क्लोनल रूट स्टॉक किस्म व कीवी की मादा हेवर्ड और नर की टमोरी किस्म की पौधे तैयार की जा रही है। बताया कि अगले दो माह के भीतर सेब व कीवी की करीब 700 से 800 पौध तैयार की जाएगी।