दिल्ली-एनसीआर में कोविड संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, इसे लेकर नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन कुछ लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं. दरअसल मामला ग्रेटर नोएडा के थाना beta-2 का है. यहां पुलिस ने देर रात एक होटल पर छापा मारा.इस जगह नाइट कर्फ्यू के दौरान मुजरा पार्टी चल रही थी. पुलिस ने मौके से 5 महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विदेशी महिला शामिल है.जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर सिगमा-1 के एक होटल में नाइट कर्फ्यू के दौरान पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. पुलिस टीम ने मौके पर देखा तो वहां मुजरा पार्टी की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने एक विदेशी महिला समेत 5 महिलाओं और तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है.