कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन के प्लेन नदी में प्रभाग के द्वारा पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के नाम पर अवैध खनन करवाया जा रहा है। यहाँ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बहने वाली प्लेन नदी में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉलियों से खनन किया जा रहा है। जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉली की आवाज से वन्य जीवों के आवास में खलल पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर लक्सर में उपजिलाधिकारी ने अवैध खनन की शिकायत पर छह ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन को सीज किया है।