Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 12:56 pm IST


आईसीएसई हाइस्कूल बोर्ड में रानीखेत की शुभांगी ने किया जिला टाप


 आईसीएसई की ओर से रविवार शाम दसवीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए। मजखाली स्थित अशोक हाल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल की छात्रा शुभांगी कांडपाल ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। वहीं, तनु यादव ने 94.20 प्रतिशत, अन्नया अग्रवाल और दृशिका साह ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम से विद्यालय में खुशी का माहौल है।

वरिष्ठ प्राचार्य आसिम अली और प्रधानाचार्य हेेमंत कुमार राय ने बताया कि हाईस्कूल में 27 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, सभी ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्राओं ने परीक्षाओं को लेकर कड़ी मेहनत की जिसके अच्छेे परिणाम सामने आए हैं। इधर, परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर छात्राओं में खुशी का माहौल है। विद्यालय की छात्रा शुभांगी कांडपाल ने जिला टॉप कर शानदार प्रदर्शन किया है। शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शिक्षकों ने अन्य छात्राओं को इनसे सीख लेने को कहा है।