टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होेने बताया कि वे मां नहीं बनना चाहती हैं। कविता ने कहा कि उन्हे इस दुनिया में अपना बच्चा लाने कीइच्छा नहीं है। वे कहती हैं- 'मेरे पास कुत्ता और बिल्ली है. वो मेरी फैमिली है. मैं अपने पेट डॉग और बिल्ली क... '। साथ ही उन्होने बताया कि क्योंकि भारत पहले से ओवर पॉपुलेटेड कंट्री है इसलिए बच्चा दुनिया में लाना सही फैसला नही।