Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 9:33 am IST


उत्तराखंड में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, जाम बना समस्या


देहरादून : गर्मी का सीजन शुरू होते की सुपर वीकेंड पर तीन दिन उत्तराखंड में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल और मसूरी समेत कई जगहों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। वहीं, इसके चलते पर्यटकों को जाम के झाम से भी दो चार होना पड़ा। कई जगहों पर वाहन रेंग-रेंगकर चलते दिखे। तीन दिन से हरिद्वार यात्रियों की आवाजाही बढ़ने से वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है, जिससे हाईवे और शहर के अंदर दिनभर बार-बार जाम लगने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान वाहनों के दबाव के चलते वाहन रेंग-रेंगकर चलते दिखे।
हरकी पैड़ी सहित तमाम गंगा घाट और बाजार श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। गंगा आरती के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ कम होनी शुरू हुई। बीते तीन दिन से हरिद्वार श्रद्धालुओं से पैक है। रविवार तक के लिए हरिद्वार के अधिकतर होटल और धर्मशालाओं में कमरे फुल हो गए थे। ठहरने के लिए कमरे नहीं मिलने से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर रात गुजारी।