Read in App


• Sun, 4 Apr 2021 10:01 am IST


मेयर के खिलाफ भड़के भाजपाई प्रदर्शन कर पुतला फूंका


हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार मंडल के कार्यकर्ताओं ने मेयर अनिता शर्मा व उनके पति अशोक शर्मा पर उत्तरी हरिद्वार की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में राठी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी ने कहा कि महाकुम्भ होने के बावजूद भी 10-10 दिन तक घरो से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेयर अनिता शर्मा उत्तरी हरिद्वार की उपेक्षा कर रही हैं। उत्तरी हरिद्वार में न तो नियमित रूप से सफाई हो रही है और ना कूड़ा उठाया जा रहा है। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में सफाई नहीं होने से संक्रामक रोगों का खतरा उत्पन्न हो रहा है। तरुण नैय्यर व विदित शर्मा ने कहा कि मेयर केवल ऑफिस में बैठकर काम करती है।
जनता को हो रही परेशानी से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। सफाई एवं कूड़ा उठाने जैसी मूलभूत समस्या पर भी मेयर ध्यान नहीं दे रही हैं। मेयर के रवैये को लेकर उत्तरी हरिद्वार की जनता में काफी रोष है। दिनेश पांडे, चन्द्रकांत पांडे, विरेंद्र सेमवाल ने भी अपने विचार प्रकट किए तथा मेयर के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस अवसर महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम मखीजा, सह प्रभारी रिया अरोड़ा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे, महामंत्री तरुण नैय्यर, महामंत्री अंकुश भाटिया, कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष सुंदर शर्मा, दिनेश पांडे, विरेंद्र सहवाग, गौरव वर्मा, मीडिया प्रमुख विकल राठी, मनीष चोटाला, अभिषेक चैहान, अक्षत चंचल, सनी गिरी, हरीश शरण, मुकेश राणा, चंद्रपाल सैनी, सुमित गुप्ता, राजा, बाली, राकेश, लालजी, गोकुल डबराल, आर्य नरेश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।