Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 2:15 pm IST


उत्तरकाशी में घटिया डामरीकरण पर ग्रामीणों में रोष, गुस्से में रुकवाया मरम्मतीकरण का कार्य


उत्तरकाशीः लंबे इंतजार के बाद ज्ञानसू-साल्ड मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों ने मरम्मतीकरण और डामरीकरण कार्य की घटिया गुणवत्ता पर नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मरम्मतीकरण का कार्य भी रुकवा दिया. उन्होंने लोनिवि विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाने की मांग की है.दरअसल, मंगलवार को साल्ड और ज्ञाणजा के ग्रामीण ज्ञानसू-साल्ड उपरीकोट मोटर मार्ग पर पहुंचे और सड़क का डामरीकरण रुकवा दिया. इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन नेगी कहा कि विभाग मिट्टी के ऊपर ही कोलतार बिछाकर खानापूर्ति कर रहा है. जो पूरी तरह मानकों के विपरीत है. ज्ञानसू-साल्ड-ऊपरीकोट मोटर मार्ग सालों से बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है.अब जब लोक निर्माण विभाग को इस सड़क की याद आई तो इस पर लाखों का बजट खर्च करने कर खानापूर्ति करने का कार्य किया जा रहा है. जबकि, यह सड़क क्षेत्र के 12 गांवों की लाइफलाइन है. बावजूद इसके ठेकेदार और विभाग की ओर से मानकों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.