Read in App


• Mon, 20 May 2024 11:26 am IST


हरिद्वार में वीकेंड पर लगा लंबा जाम, सड़क पर रेंगती नजर आई गाडियां


हरिद्वारः उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होते ही चरम पर पहुंच गई है. रोजाना 60 हजार से ज्यादा लोग चारधाम यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड में यात्रियों का जन सैलाब उमड़ रहा है. दूसरी तरफ उत्तराखंड के पहाड़ी वादियों और ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए आने वाले पर्यटकों की भरमार इन दिनों लगी हुई है. ऐसे में रविवार को हरिद्वार में चारधाम यात्री और वीकेंड यात्रियों के आने से जाम लग गया. आलम ये रहा कि सुबह से शाम तक शहर का ट्रैफिक रेंगता नजर आया.धर्मनगरी हरिद्वार आए श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोई भी उचित ट्रैफिक व्यवस्था नहीं गई है. प्रशासन को जाम ना लगे, इसके लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि परेशान ना हों. वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि वीकेंड पर हमारे द्वारा कई इलाके में वन वे प्लान लागू किया गया. इसी के साथ शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों पर भी रोक लगाई गई. लगातार पुलिस कर्मचारी ट्रैफिक को चलाने में लगे हुए हैं.