Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 6:03 pm IST


टिहरी में अपनी दुकानों के बाहर व्यापारियों ने मौन धारण किया


टिहरी-सरकार के 15 जून तक कोविड कर्फ्यू बढा़ने के आदेश को लेकर व्यापारियों में रोष है। टिहरी में सोमवार को व्यापारियों ने बांह पर काली पट्टी बांधी। वह अपने प्रतिष्ठानों के बाहर मौनधारण कर बैठे रहे। मौन खत्म करने के बाद व्यापारियों ने कहा कि चालीस दिनों से अधिक का समय हो गया है। व्यापारियों की दुकानें बंद हैं। उम्मीद थी कि 8 जून से सरकार कुछ छूट देगी। दुकानें खोली जायेंगी, परन्तु सरकार ने 15 जून तक फिर कर्फ्यू बढ़ा दिया। जिससे व्यापारी खासे आहत हैं, उनमें रोष है। व्यापारियों ने कहा कि सरकार की उपेक्षा लगातार भारी पड़ रही है। व्यापारियों को दुकानों समेत कर्मचारियों की सेलरी व बैंक का कर्ज चुकाने के लिए मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खफा व्यापारियों ने नई टिहरी व बौराड़ी में बांह पर काली पट्टी बांधकर मौन रूप मे विरोध दर्ज किया।