Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Oct 2021 4:43 pm IST


तनिक निहारो तुम जानकी की छवि भैय्या


सोमेश्वर(अल्मोड़ा)। जिले के ग्रामीण इलाकों में रामलीला मंचन जारी है। सोमेश्वर में श्रीराम ने रावण का पुतला दहन किया गया जबकि पनुवानौला में दूसरे दिन ताड़का, सुबाहु वध प्रसंग का मंचन किया गया। महावीर रामलीला कमेटी की ओर से सोमेश्वर मैदान में चल रही रामलीला के दसवें दिन मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध, विभीषण राज्याभिषेक के दृश्यों आदि का मंचन हुआ। बाद में रावण का पुतला दहन किया गया। पनुवानौला में हुई रामलीला में पंकज गैड़ा ने राम, कुणाल राणा ने लक्ष्मण, ऋषभ शाह सीता, कमलेश बनौला विश्वामित्र, पूरन सिंह ढैला ने दशरथ, कुंदन गैड़ा ने जनक, रवि जोशी ने सुबाहु, मोहित जोशी ने मारीच, नीरज जोशी ने ताड़िका का किरदार निभाया।