Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 21 Aug 2022 4:30 pm IST


वन विभाग फॉरेस्ट गार्ड भर्ती : ब्लूटूथ से नकल करने पर दर्ज हुआ मुकदमा, 11 अभ्यर्थियों की रुकी नियुक्ति


देहरादून : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 1218 पदों की भर्ती भी चर्चाओं में रही। करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। लिखित परीक्षा के दौरान नकल कराने के आरोप के चलते 11 अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है।हाईकोर्ट ने समझौते के आधार पर आयोग को मेरिट में आए आरोपी अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर विचार करने के आदेश दिए थे, जिस पर आयोग ने सरकार से विधिक परामर्श मांगा है। वर्ष 2018 में वन विभाग में वन रक्षक पदों के लिए आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। उस समय अधिकतम आयु सीमा बढ़ाने और शैक्षिक योग्यता को लेकर प्रक्रिया को सरकार ने स्थगित कर दिया था।बाद में आयु सीमा को 24 वर्ष से 28 वर्ष तय कर आयोग ने ऑनलाइन आवेदन मांगे। इसमें डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। वर्ष 2019 में आयोग ने लिखित परीक्षा कराई, लेकिन पौड़ी और मंगलौर के कुछ परीक्षा केंद्रों में ब्लूटूथ से नकल करने पुलिस ने 54 अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसमें 11 अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में शामिल थे।