Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 1:41 pm IST


चंडीगढ़ और हिमाचल के लिए बसें संचालित, हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग


देहरादून - पिछले दो महीने से बंद अंतरराज्यीय बस परिवहन शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश से मिली मंजूरी के बाद गुरुवार से उत्तराखंड की रोडवेज बसें चंडीगढ़ धर्मशाला शिमला और रोहड़ू के लिए चलनी शुरू हो गईं है, साथ ही चंडीगढ़ एवं हिमाचल रोडवेज की बसों का भी देहरादून व हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गया है। हिमाचल रोडवेज की बसें दून व हरिद्वार से मनालीए बिलासपुरए सरकाघाट और मंडी के लिए चलने लगीं हैं। वहीं सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हर यात्री कि  थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
पहले दिन चंडीगढ़ के लिए काफी यात्री रहे। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि दो-तीन दिन ताजा व्यवस्था पर ही बसों का संचालन किया जाएगा। उसके बाद बसें अलग.अलग रूटों पर बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा। जहां यात्रियों की डिमांड होगीए वहां के लिए बसें संचालित की जाएंगी।