Read in App


• Wed, 16 Oct 2024 3:34 pm IST


गन्ने के क्षेत्रफल में कमी आने पर डीएम ने जताई नाराजगी


रुद्रपुर। डीएम/प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर्स उदयराज सिंह ने गन्ने के क्षेत्रफल में गतवर्ष के तुलना में कमी आने पर नाराजगी जताई। उन्होंने चीनी मिल नादेही और बाजपुर में समय पर मरम्मत व रखरखाव का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के पेराई सत्र 2024-25 प्रारंभ करने के लिए समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने चीनी मिल किच्छा, नादेही में चल रहे बॉयलर अपग्रेडेशन के कार्यों और चीनी मिल किच्छा में चल रहे एसीवीएफडी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चीनी मिल नादेही और बाजपुर में चल रहे तकनीकी कार्यों की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अक्तूबर के अंत तक अनिवार्य रूप से समस्त उपकरणों का ट्रायल पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि चीनी मिल के गन्ना अधिकारी से संपर्क स्थापित कर गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए प्रभावी प्रयास करने होंगे। डीएम सिंह ने चीनी मिल बाजपुर में बिजली के मद में अधिक धनराशि व्यय करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मिल समिति के आवासों में स्थायी/सीजनल के अतिरिक्त अनाधिकृत रूप से रह रहे व्यक्तियों की सूची तैयार कर तत्काल मुख्यालय को सूचित करें और अनाधिकृत आवासों को खाली कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।

उन्होंने नवंबर के पहले सप्ताह तक सभी उपकरणों का ट्रायल कार्य पूर्ण कर गन्ना पेराई समय से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबंधक उत्तराखंड शुगर्स विजय पांडेय, प्रबंध निदेशक चीनी मिल किच्छा टीएस मर्तोलिया, बाजपुर हरवीर सिंह, प्रधान प्रबंधक चीनी मिल नादेही दिनेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।