Read in App


• Sun, 27 Jun 2021 7:43 am IST


स्मैक की तस्करी में दंपती सहित तीन गिरफ्तार


सहसपुर। सहसपुर पुलिस और एसओजी ग्रामीण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 313 ग्राम हेरोइन के साथ दंपत्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत हजारों में आंकी जा रही है। दंपती शातिर किस्म के तस्कर हैं। तीनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ दफ्तर में खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी बीडी उनियाल ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें गठित की थीं। एक टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन में सवार दंपती और एक अन्य को पूछताछ के लिए रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से स्मैक मिली। जिस पर तीनों को हिरासत में ले कर पूछताछ की गई। आरोपियों की पहचान फुरकान निवासी तिमली थाना सहसपुर, उसकी पत्नी मेहनाज और सत्तार निवासी टोका पौंटा साहिब हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। पूछताछ में मुख्य आरोपी फुरकान ने बताया कि वह बरेली यूपी से स्मैक सस्ते दामों में लाता है।