रुद्रप्रयाग: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि की एक्सरे की मशीन विगत 10 दिनों से खराब होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरी में मरीजों को 17 किलोमीटर दूर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है. जो कि गरीब जनता को भारी पड़ रहा है और समय के साथ धन भी अधिक लग रहा है. जबकि अधिकारी शीघ्र ही एक्सरे मशीन ठीक कराने की बात कर रहे हैं.सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. विशाल वर्मा ने बताया कि एक्सरे मशीन के खराब होने की सूचना मेंटेनेंस कंपनी को दे दी गई थी, आज उनके एक्सपर्ट पार्ट सहित यहां पहुंच गए हैं. तकनीकी कमी को दूर किया जा रहा है. बृहस्पतिवार तक मशीन सुचारू कर दी जाएगी.