Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 12:00 am IST


देवभूमि में नवरात्रि पर महापाप, नवजात बच्ची को कूड़े में मरने के लिए छोड़ गई मां


एक तरफ नवरात्रि में घरों में कन्या पूजन हो रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार में ममता शर्मसार हो गई। यहां कलयुगी मां नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर के पास फेंक कर चली गई। बच्ची बुरी तरह बिलख रही थी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जब कूड़े के ढेर के पास पहुंचे, तो वहां बच्ची को सामने पाया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया और उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है। घटना पिरान कलियर क्षेत्र के गंगनहर क्षेत्र की है, जहां कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली। बच्ची को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि कोई नवजात को कूड़े के ढेर के पास छोड़ गया था।