दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के इस्तीफा देने के बाद आज विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के नए उपराज्यपाल बनाया गया। आज (गुरुवार) को विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल के तौर पर शपथ लिए हैं। उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने इस पद के लिए गोपनीयता की शपथ दिलाई है। बता दें कि विनय कुमार सक्सेना राजधानी दिल्ले के 22 वें उपराज्यपाल होंगे।इस शपथ समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता भी मौजूद रहे।