Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 Nov 2021 6:32 pm IST


नैनीताल में सलमान खुर्शीद के घर पर पत्थरबाजी-आगजनी


 पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की हालिया प्रकाशित किताब- 'सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नैनीताल के मुक्तेश्वर का है, जहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद के आवास पर पत्थरबाजी और आगजनी की. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वो सांप्रदायिक नारे लगा रहे थे. वहीं, घटना के बाद मौके पर मुक्तेश्वर थाना पुलिस पहुंच गई है. मुक्तेश्वर के ट्यूडा में सलमान खुर्शीद का घर है.